
आरईएस अधिकारियों को तीन दिवस में रुके काम चालू करने का दिया निर्देश
सारंगढ़ न्यूज़/ गायाडीह स्कूल भवन में आयोजित जिला जन समस्या निवारण शिविर के समापन के बाद शिक्षक और जन नेताओं के मांग पर जिला कलेक्टर धर्मेश साहू ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा स्कूल भवन द्वितीयतल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उक्त निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ था, जिसकी बकाया राशि संबंधित विभाग में आ चुकी है। जिला कलेक्टर ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को दूरभाष से उक्त निर्माण कार्य को तीन दिवस के अंदर प्रारंभ करने का निर्देश दिया। वही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण करने को कहा।