
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । जिले के डोंगरीपाली थाना क्षेत्र के ग्राम हट्टापाली (जोगनीपाली) में बाल विवाह का मामला सामने आया है।
हालांकी सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर बाल विवाह होने से पहले ही रोक लिया, हट्टापाली में बाल विवाह के लिए मंडप सजकर तैयार था जिसकी सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग सारंगढ़-बिलाईगढ को दी गई।
सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लेंधरा परियोजना अधिकारी सरोजनी मसीह गुलज़ार एवं उनकी टीम द्वारा दोनों विवाह स्थल पर पहुंच कर आधार कार्ड और दस्तावेजों की जाँच की गई। जिसमें बालिका की आयु विवाह के लिए निर्धारित उम्र से कम पाई गई। टीम ने परिवारजनों को समझाईस देकर बाल विवाह रोका गया।