
पहली घटना: तेज रफ्तार ट्रेलर पेड़ से टकराई, चालक की मौके पर मौत रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में सिंघीझाप-धुंआपहरी जंगल में तेज रफ्तार ट्रेलर के पेड़ से टकराने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नेतराम कश्यप के रूप में हुई है, जो बिलासपुर निवासी था और ट्रेलर चलाने का काम करता था।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, नेतराम के भाई नीलकंठ कश्यप को अनिल साहू ने हादसे की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचने पर नीलकंठ ने देखा कि ट्रेलर का डाला और केबिन पेड़ से टकराकर अलग हो गया था। संभवतः ट्रेलर की तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से केबिन में दबने से नेतराम की मौत हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना: बाइक खंभे से टकराई, 35 वर्षीय युवक की जान गई कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पाराघाटी निवासी जीवा एक्का (35) 15 फरवरी की रात 8 बजे मोटरसाइकिल से ठाकुरपोड़ी के लिए निकला था। ठाकुरपोड़ी गोठान के पास एक मोड़ पर उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बाइक सीमेंट के खंभे से टकरा गई।
परिजन जब रात भर उसके घर न लौटने पर तलाश में निकले, तो सुबह 7 बजे जीवा एक्का का शव दुर्घटनास्थल पर मिला। कापू पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों हादसों से क्षेत्र में शोक का माहौल है।