
सारंगढ़ भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों ने जिलाध्यक्ष के साथ प्रभारी मंत्री टंकलाल वर्मा का लिया आशीर्वाद
कांग्रेसी भी निकले विशाखापट्टनम की सैर में क्रॉस वोटिंग की उम्मीद में जनपद में सरकार बनाने की कर रहे जद्दोजहद,,,
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में जिला पंचायत में भाजपा समर्थित सदस्यों की सरकार बना तय है तो वहीं अब सारंगढ़ जनपद पंचायत की बात की जाए तो लगभग यहां भी भाजपा की सरकार का बैठना तय माना जा रहा है। भाजपा ने 25 जनपद सदस्यों में से 14 जनपद सदस्यों के साथ जादुई आंकड़े को पार कर लिया है और वे जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल और भाजपा नेताओं के साथ प्रभारी मंत्री टंक लाल वर्मा से मिले उनका आशीर्वाद लिया और जनपद पंचायत सारंगढ़ में लंबे अरसे के बाद भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेसियों का दल भी बाकी जनपद सदस्यों के साथ विशाखापट्टनम की सैर को निकल चुके है जो क्रॉस वोटिंग को लेकर जुगत जमाए बैठे हैं वैसे तो जनपद सदस्यों के बीच तोल मोल का खेल जारी है। भाजपा के सरकार बैठने पर करोड़ों रुपए के गौण खनिज मद के रिलीज होने और बिना विघ्न के जनपद की सरकार चलाने को लेकर वे संकल्पित है।
अब देखना है की भाजपा अपने जादूई आंकड़ों को सुरक्षित रख पाती है और उसे बढ़ाने में सफल रहती है या फिर कांग्रेस क्रॉस वोटिंग को लेकर मैदान में डटी रहती है। वैसे कांग्रेस खेमे में खलबलाहट की खबरें हिलोर मार रही हैं मगर कहीं ना कहीं पुराने गौण खनिज के राशि पर सरकार बनाने की कवादत जारी है।