छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

*ओपन नेशनल कराटे के  चयनित जिले के खिलाड़ी मिले केबिनेट मंत्री से*


सारंगढ़-ओपन नेशनल कराटे चेम्पियनशिप 2025 जो कि आगामी 23 और 24 अगस्त को  ईश्वर चंद इंटर कॉलेज गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) में आयोजित किया गया है जिस हेतु सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कराटे खिलाड़ी संघ यू. एस. के. छत्तीसगढ़, कराटे वेलफेयर सोसायटी के चयनित खिलाड़ियों की टीम आज छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टँकराम वर्मा से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद लिए,केबिनेट मंत्री वर्मा जी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया एवं प्रदेश के लिए पदक जीतकर नाम रोशन करने के लिए मार्गदर्शन किया,इस अवसर पर यू एस के इंडिया के जनरल सेक्रेटरी शिहान वरुण पाण्डेय, स्टेट यूनिट के सचिव सेंसेई रूखमणी रानू, कराटे वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सेंसेई पंकज दास, सारंगढ़ बिलाईगढ़ यूनिट कराटे संघ के अध्यक्ष विकास टण्डन,एक्शन डायरेक्टर सेंसेई विजेंद्र गुड्डू यादव, बलौदाबाजार के अध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय, सेंसेई हरिश सिंह, सेंसेई किशन साहू, वेणु साहू, पूजा साहू, सीमा, टिकेश्वरी, प्रिया, रेणुका के अलावा चयनित बालक, बालिका खिलाड़ियों में अन्वीक्षा तिवारी, लीजा महंत, विशु वर्मा, आराध्या दुबे, तमन्ना राठौर, एकता कँवर, वैभवी सिंह सिसोदिया, भूमिका जोगी, अंकिता सिंह,हेमा पटेल,माही साहू, इंद्रजीत साहू,हर्ष रात्रे, अमन खूंटे, श्रेष्ठ द्विवेदी, इशरल द्वीप, हिमांशु पटेल, पारिजात सिन्हा, टीम मैनेजर सेंसेई वीरेंद्र डडसेना,सेंसेई विजेंद्र यादव सारंगढ़, विश्राम साहू बिलाईगढ़ सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अभिभावक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button