वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारिका देवांगन की प्राथमिक सदस्यता बहाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी

पूर्व जिला संगठन ने किया था निष्कासन का अनुमोदन
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आभार – द्वारिका देवांगन
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ प्राप्त समाचार के अनुसार विधानसभा बिलाईगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन की प्राथमिक सदस्यता बहाल होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, सभी ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस पर सम्यक जांच एवं गहन विचार उपरांत पार्टी की मजबूती, संगठन के विस्तार एवं सफल संचालन के लिए द्वारिका देवांगन के विरुद्ध की गई निष्कासन की कार्यवाही को निरस्त कर उनकी प्राथमिक सदस्यता बहाल किया है। इस अवसर पर श्री देवांगन ने अपनी इस बहाली पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आभार जताया है ।
क्या था पूरा मामला – सूत्रों की माने तो द्वारिका देवांगन जो बिलाईगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में गिने जाते हैं इन्हें कांग्रेस की रीड की हड्डी भी कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। विद्या चरण शुक्ल के जमाने से लेकर वर्तमान कांग्रेस संगठन में यह निरंतर विभिन्न पदों पर बने रहे और विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी का दामन नहीं छोड़ा। गौर करने वाली बात तो यह है किया बिलाईगढ़ से सरपंच, जनपद सदस्य, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष, महाविद्यालय जन भागीदारी अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और दो से तीन बार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जैसे सत्ता और संगठन के बड़े पदों में रहकर निरंतर कांग्रेस संगठन को मजबूत किया है। साथ ही कई वरिष्ठ विधायकों के विधायक प्रतिनिधि रहकर सत्ता और संगठन के बीच बड़ी तालमेल की अहम भूमिका निभाई है। नए जिले में नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद नगर पंचायत चुनाव के दरमियान पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए इनके निष्कासन का अनुमोदन कर दिया गया। नगर पंचायत चुनाव के दरमियान जहां कहीं कांग्रेस के नेताओं ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय व दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ा तो उनके ऊपर निष्कासन की प्रक्रिया हुई मगर द्वारिका देवांगन जी ने ना तो चुनाव लड़ा और ना उनके खिलाफ कोई प्रमाण सामने आया। गौरतलब हो कि द्वारिका देवांगन जी के निष्कासन के पूर्व ना तो जिला कांग्रेस ने इन्हें कोई नोटिस दी ना कोई संज्ञान सारंगढ़ में कांग्रेस प्रभारी के आगमन पर देवांगन जी और उनके समर्थकों ने अपने साथ हुए अन्याय को लेकर अपनी बात रखी और जब प्रदेश कांग्रेस में तथ्यों को खंगाला गया तो कोई प्रमाण न मिल पाया। इसके बाद इनका निष्कासन समाप्त हुआ लेकिन जिस तरह से एक मजबूत कांग्रेसी स्तंभ वरिष्ठ नेता की छवि को धूमिल करने में पूर्व जिला संगठन ने इतनी तत्परता दिखाई वह उनके राजनीतिक कैरियर में और उनके मान सम्मान व प्रतिष्ठा में एक बड़ा दाग लग गया, उक्त घटना और कार्यवाही को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा भी की थी। पूर्व में कांग्रेस संगठन में हुए एकतरफा कार्यवाही और मनमानी को लेकर कहीं ना कहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में उक्त गतिविधियों का परिणाम साफ नजर आया जिसकी जन चर्चा है।
उक्त बधाई शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख रूप से नव नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन सारंगढ़ बिलाईगढ़, सुमित्रा घृतलहरे बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष, चंद्रदेव राय पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव, छत्रसाल साहू प्रदेश सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष परमानंद साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपलाल पटेल, नीतीश बंजारे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरसीवा, नेमीचंद केसरवानी, हेमंत दुबे, प्रवेश दुबे, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान नल कुमार पटेल, नारद पटेल , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक, मुरलीधर मिश्रा, जान मोहम्मद खान, संतराम बरिहा, हेमलाल पटेल, दिनेश देवांगन, मोती राम साहू, धरम लाल वर्मा, मोहन रात्रे, भागवत साहू पूर्व सरपंच, पी के घृतलहरे, हरनारायण साहू , भुरवाराम गोड, गीता राम पटेल, सुनील कुमार सिंघानिया, शैलेन्द्र देवांगन, जीवर्धन पटेल, शेखर नायक, संतोष साहू आदि ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर खुशी का इजहार करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।




