अशोका पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री ने किया आगाज(प्रथम दिवस)

सारंगढ़।स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम “हाइट्स” के प्रथम दिवस का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।प्रतिवर्ष की भाँति यह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम द्विदिवसीय आयोजित था।जिसमें प्रथम दिवस के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मान. श्री टंकराम वर्मा जी (केबिनेट मंत्री, छ. ग. शासन) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मान.श्री राधेश्याम राठिया जी (सांसद)एवं मान. श्री संजय भूषण पाण्डेय जी(जिला पंचायत अध्यक्ष) मंचासीन रहे।मंचासीन अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।तिलक एवं पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए विद्यालयीन छात्राओं के द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।राष्ट्रगान के धुन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।उप प्राचार्या श्रीमती प्रीति अवस्थी मेम के स्वागत उद्बोधन के पश्चात गणेश वंदना ग्रुप एवं सांची अग्रवाल के द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई।मान. मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के साथ साथ संस्कार व नैतिकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता के योगदान को महत्वपूर्ण बताया।विद्यालय के संरक्षक श्री राजेश अग्रवाल एवं संचालक श्री अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला।विद्यालय के प्राचार्य श्री जशबंत मिश्रा जी के द्वारा साल भर के विद्यालयीन गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया।इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालयीन बच्चों के द्वारा नृत्य के साथ साथ गीत, कविता, नाटक, एकांकी, मूक अभिनय आदि विविध विधाओं के माध्यम से अपने कला का प्रदर्शन किया गया।सम्माननीय पालकगणों के गरिमामयी उपस्थिति से आज अशोका विद्यालय प्रांगण में उत्सव का माहौल बना रहा।




