देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भाजयुमो सारंगढ़ ने कराया रक्तदान ।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजा गुप्ता नगर अध्यक्ष नयन बेहार महामंत्री सूरज गुप्ता के नेतृत्व में हुआ रक्तदान।
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारँगढ़ न्यूज / 17 सितम्बर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया।जिसमें भाजपा एवम भाजयुमो सारंगढ़ सभी साथियों ने अपने प्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर रक्तदान किया । इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजा गुप्ता, नयन बेहार, सूरज गुप्ता द्वारा किया गया।
रक्तदान कार्यक्रम में ज्योति पटेल भाजपा जिलाउपाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष अमित रिंकू तिवारी, भुवन मिश्रा,अजय गोपाल, मनोज मिश्रा, कुलकित चन्द्रा, मनोज लहरे, अरविंद खटकर, भूषण चन्द्रा, सत्येंद्र बरगाह, अमित,अग्रवाल, मयूरेश केसरवानी,अजय नायक,निखिल बानी, युवामोर्चा से हरिनाथ खूंटे, दीपक साहू, उमेश विश्वकर्मा, जीतू जोल्हे, जयकिशन पटेल, लाभांश गोस्वामी, राहुल महाजन,अक्षत स्वर्णकार, आनन्द अग्रवाल, शिवांश उपाध्याय, खिलेश साहू, मुन्ना मनहर, हरीश, ऋषि, ईशान शर्मा, डोरीलाल चन्द्रा, मोहर साहू, बूधेश्वर साहू, कुंदन कुर्रे, शुभम सिंह उपस्थित रहे।