
सारंगढ़। ग्राम पंचायत रेड़ा के निवासी सेतराम भारद्वाज की आज दोपहर मेला स्थल के खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया जारी है। मृतक की पहचान सेतराम भारद्वाज के रूप में हुई है, जो खेत में कार्य कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।