सौरभ सिंह के घोषणा करते ही तालियो से गड़गड़ा उठा हाल
जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, मरार धर्मशाला में जश्न का माहौल
पिछड़ा वर्ग अघरिया समाज और संगठन के अनुभव का मिलेगा पार्टी को लाभ
नगरीय प्रशासन व त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में होगा फोकस – ज्योति पटेल
सबको साथ लेकर चलना और संगठन की मजबूती होगी प्राथमिकता क्रम – ज्योति पटेल
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर कयासों के दौर पर उस वक्त विराम लग गया जब सारंगढ़ मरार धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम बैठक में प्रभारी सौरभ सिंह ने चिट्ठी खोलकर जिला भाजपा अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता ज्योति पटेल के नाम की घोषणा की। लगभग दर्जन भर से अधिक दावेदारों में बहुत ही सहज, मृदुभाषी, ग्रामीण अंचल की छाप और संगठन की राजनीति के धुरंधर ज्योति पटेल के नाम की घोषणा होते ही पूरा हाल तालियो की करतल ध्वनि से गड़गड़ा उठा तो जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त रहा। सब ने अपने-अपने तरीके से ज्योति पटेल जी को जिला अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी।
एक लंबे इंतजार के बाद जिला अध्यक्ष की ताजपोसी ज्योति पटेल जी के लिए स्वर्णिम पल था और हमेशा की तरह अपने सादगी पूर्ण अंदाज में उन्होंने सहर्ष बधाइयां स्वीकार की, मीडिया के पूछे गए प्रश्न में उन्होंने पार्टी नेतृत्व और सभी भाजपा के वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए सौंपी गई इस बड़ी जवाबदारी को हमेशा की तरह सबके साथ मिलकर पूरी निष्ठा से पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने आगामी नगरी निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर फोकस करने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर मिलकर साथ काम करने और संगठन की मजबूती को प्राथमिकता देने की बात कही। ज्योति पटेल ग्राम परसदा छोटे के ग्राम के निवासी रहते हुए ग्रामीण परिवेश में हमेशा अपने गांव में माथे में तिलक और धोती पहनकर ग्रामीण राजनीति में अपने सादगी पूर्ण अंदाज में चर्चित रहे। संगठन के साथ-साथ समाज सेवा के रूप में अघरिया समाज के अध्यक्ष पद का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। सन 1989 से मंडल महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, पुनः मंडल अध्यक्ष, पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, विधान सभा चुनाव संचालक, 2010 से अब तक चार बार जिला उपाध्यक्ष जैसे संगठन के बड़े पदों में रहते हुए पार्टी के कार्यों में अहम योगदान दिया। जिला अध्यक्ष के चैलेंज पूर्ण कांटों भरे इस डगर में कहीं ना कहीं ज्योति पटेल के जिला अध्यक्ष बनने से सारंगढ़ बिलाईगढ़ विधान सभा में अघरिया समाज की बहुल्यता, पिछड़ा वर्ग की वोट बैंक, संगठन कार्यों का अनुभव, एक सफल रणनीतिकार चुनाव संचालक और हर वर्गों से जुड़ाव का पार्टी को लाभ मिलेगा।