CHHATTISGARHSARANGARH

संघर्ष और कठिन परिश्रम से ही सफलता का शंखनाद किया जा सकता है – बीईओ कश्यप

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

रक्तदान कर जरूरतमंद इंसान की जीवन की रक्षा करें

सारंगढ़ न्यूज़/ संघर्ष और कठिन परिश्रम जीवन के विविध आयामों में इंद्रधनुषी रंग भरते हैं।संघर्ष और समय के पाबंद से ही हम वह बन पाते हैं ,जो हमारी नियति ने हमारे लिए तय किया होता है। विषम परिस्थितियों में विवेकपूर्ण निर्णयों के साथ ही सफलता का शंखनाद किया जा सकता हैं।जीवन में अनेकों अड़चनें आती हैं,परंतु यदि हमारे मन में दृढ़ इच्छाशक्ति और समय का समुचित प्रबधन हो तो सफलता का कोई न कोई मार्ग ढूंढ ही लेते हैं।हम अपने जीवन में संघर्ष की कहानी की लेखक स्वयं हैं। सकारात्मक नजरिएऔर समय का सदुपयोग हमारी सफलता की राह को आसान बना देती है। उक्त विचार विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरके कश्यप ने विगत दिनों शासकीय लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय सारंगढ़ मे आयोजित प्रतियोगी परीक्षा मे सफलता के अवसर और रक्तदान शिविर की महत्ता विषयक कार्यशाला में बच्चों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। बीइओ कश्यप ने आगे कहा कि उचित समय प्रबंधन,विषय की गहन की जानकारी,तैयारी और अनुशासन किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की मार्ग को सुनिश्चित करता है। विषय को वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन करना,समसामयिक घटनाओं पर बारीकी से नजर रखना सफलता की राह को सुगम बनाता है। उन्होंने बच्चों को भूगोल,गणित,हिंदी,अंग्रेजी इतिहास जैसे महत्वपूर्ण विषयों का तैयारी करने की नवनीतम तकनीक की जानकारी दी।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने आगे कहा कि अब ग्रामीण परिवेश में भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रति रुझान बढ़ने लगा है। उन्होंने कालेज के बच्चों को सकारात्मक नजरिए के साथ विभिन्न जीवन कौशलों को सीखने का प्रयास करने आग्रह किया। कैरियर की चुनाव मे सावधानी सफलता के लिए निर्णायक भूमिका निभाती है। बीइओ ने बच्चों को सफलता नहीं मिलने पर आत्मविश्वास,धैर्य नहीं खोने की सलाह दी। उन्होंने रक्तदान की महत्ता पर बच्चों से कहा कि हम सबकी जीवन मे रक्त की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। रक्त की एक एक कतरा हमारे जीवन के लिए उपयोगी है। जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार रक्तदान करके उनके जीवन को बचाने की हरसंभव प्रयास करना चाहिए। रक्त का एक बूंद किसी के जिंदगी मे खुशहाली का पैगाम ला सकती है। इसलिए हम सबको यथा शक्ति अनुसार रक्तदान अनिवार्य रुप से करना चाहिए। आज के इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर लोकेश पटेल,उसतराम पटेल एवम अन्य स्टॉफ के साथ साथ महाविद्यालय के छात्रगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button