सांकरा : चैनडीपा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज

सांकरा, महासमुंद।
एनएच-53 पर चैनडीपा के समीप एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब एक बिना नंबर वाले ट्रैक्टर को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाया गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
कौशल बंजारा के साथ निकला था युवक
मृतक की पहचान गोपेश पटेल के रूप में हुई है, जो खेमड़ा थाना बसना क्षेत्र का निवासी था। उसके पिता उत्तपर कुमार पटेल ने बताया कि 10 जून की शाम करीब 4 बजे गोपेश घर से यह कहकर निकला था कि वह कौशल बंजारा के साथ जा रहा है और जल्द वापस आएगा। लेकिन देर रात उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि चैनडीपा के पास किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है।
CHC पिथौरा में हुई शिनाख्त
उत्तपर कुमार ने शक के आधार पर पिथौरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचकर जब शव देखा तो वह उनके बेटे गोपेश पटेल का निकला। जानकारी में सामने आया कि गोपेश एक नीले रंग के बिना नंबर वाले ट्रैक्टर में ड्राइवर के साथ सवार था। जब ट्रैक्टर चैनडीपा के पास पहुंचा, तो चालक ने उसे तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाया, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और गोपेश को गंभीर चोटें आईं, जिनसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है। क्षेत्रवासियों ने घटना पर दुख जताते हुए सड़क पर ट्रैक्टर और भारी वाहनों के तेज और लापरवाह संचालन पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है।