सारंगढ़: दो नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी पुत्र पर किया जानलेवा हमला, सिर पर लगी गंभीर चोट

सारंगढ़। शहर के हृदय स्थल में स्थित धर्मशाला गली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी के पुत्र पर पत्थर से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। इस हमले में व्यापारी पुत्र कृष अग्रवाल के सिर पर गंभीर चोट आई है।
पीड़ित कृष अग्रवाल ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 125, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर लिया है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, कृष अग्रवाल की होलसेल दुकान धर्मशाला गली में स्थित है। 3 मार्च की शाम करीब 7:50 बजे, वह दुकान के सामने बैठा था, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और पत्थर फेंककर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।
हमले के बाद कृष ने तत्काल अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए राधा कृष्ण अस्पताल, सारंगढ़ लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद कृष अग्रवाल ने घटना की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई।
हमलावरों के पीछे ब्याज माफिया का हाथ?
सूत्रों के मुताबिक, कृष अग्रवाल बीते वर्ष अवैध ब्याज वसूली के शिकार हो चुका है। उसे कुछ लोगों ने दिए गए कर्ज की रकम के बदले मनमाने ब्याज की वसूली के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। रकम चुकाने के बावजूद उसे धमकियां मिल रही थीं।
इस मामले में कृष अग्रवाल ने सिटी कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे अवैध ब्याज वसूली के बड़े खेल का खुलासा हुआ था। अब इस हमले को उसी प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इस वारदात के पीछे ब्याज माफिया का हाथ तो नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत
शहर के व्यस्ततम इलाके में हुए इस हमले से व्यापारियों में आतंक का माहौल है। लोग इसे शहर में बढ़ते अपराध और अपराधियों के बुलंद हौसलों से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।
👉 क्या व्यापारी पुत्र पर हमला ब्याज माफिया की साजिश थी? पुलिस कर रही जांच…