छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

“लोहारीन डबरी जेलपारा तालाब की कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने बदली तस्वीर”

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जैसे ही प्रभार संभाला वे जिला मुख्यालय की तस्वीर बदलने और जनमानस को मिलने वाली आम सुविधा दिलाने के उद्देश्य से जनता की मूलभूत मांगों को मूर्त रूप देने में जुट गए , रियासत कॉलिन खेलभाटा का विशालकाय असुरक्षित व अवस्थित मैदान हो चाहे रियासत कालीन जेलपारा सड़क में जर्जर होता पुल हो या पुल के नीचे घोघरा नाला के किनारे की सफाई व्यवस्था हो या फिर बस स्टैंड में यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय सेड निर्माण, नगर की गड्ढे नुमा सड़कों का कायाकल्प हो या फिर खेल स्टेडियम का रखरखाव, कॉलेज जैसे शिक्षा के क्षेत्र में अहाता निर्माण जैसे हर मुख्य पहलू पर खुद नजर रखकर जिस गति से इन्होंने कार्यों को समय से पूर्व अंजाम दिया है वह अन्य पूर्व अधिकारीयो और कई जनप्रतिनिधियों पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

और अब तो आम जनता भी कहने लगी है की कलेक्टर हो तो ऐसा। जब प्रेस की टीम ने घरों की ग्रहणियों कई महिला समूहों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमने तो कलेक्टर को देखा भी नहीं है लेकिन उसके बावजूद जिस गति से कार्य हो रहे हैं ऐसे पहले कभी नहीं हुआ। ग्रामीण क्षेत्र की जनता अगर शहर जिला मुख्यालय आ रही है तो वह भी इस कायाकल्प को देख कर जिले के कलेक्टर की प्रशंशा कर रही है। कहते हैं आम जनता की दिल की पुकार को जो सुन ले समझ ले उसके कद की तुलना जनता भगवान से करती है। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर ने बरसों पुराने लोहारीन डबरी जेलपारा तालाब जो नेशनल हाईवे सड़क में जुड़ा हुआ है, जिसमें आसपास के वार्डों के लोग नहाते धोते तक है वह पूरी तरीके से असुरक्षित है और कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने अनुकरणीय पहल करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के किनारे लगे तालाब में बाउंड्री वॉल, प्रकाश व्यवस्था पोल खंभे, तालाब के किनारे पार्किंग नाली इत्यादि की व्यवस्था कर एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है निश्चित रूप से जनता के आज के अनुरूप पहली बार किसी अधिकारी ने इस गति से कार्य किया हो। जल्द से जल्द नगर के मुख्य सड़कों के जीर्णोद्धार, नगर में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने सैकड़ो लाइटों की व्यवस्था, आवागमन व्यवस्था पर भी इनकी कार्य योजना गतिमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button