सरिया में मंत्री ओपी चौधरी के आतिथ्य में दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

सरिया ने विधानसभा में इतिहास रचा, सरिया वासी मुझे अति प्रिय – ओपी चौधरी
सरिया न्यूज़/ रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री ओपी चौधरी जी का आज भारत माता पब्लिक स्कूल सरिया के परिसर में आयोजित दीप मिलन समारोह में आगमन हुआ, उनके आगमन पर जिले भर के भाजपा नेताओं ने उनका अतिथि अभिवादन किया। जिसमें उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व आमजन से मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कि। इस अवसर पर वहां पर उपस्थित जन समुदाय एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनका हृदय से स्वागत किया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं भारत माता पब्लिक स्कूल के संचालक श्री जुगल किशोर अग्रवाल , प्रिंसिपल श्री टंकेश्वर पटेल समेत संस्था के अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया। दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी जी ने कहा की सरिया की जनता मुझे देव तुल्य है और वह इसलिए की विधानसभा चुनाव में जहां सरिया से हम पूर्व चुनाव 10000 वोटो से पीछे थे, इस चुनाव में उन्होंने उस गड्ढे को पाट कर 8000 से लीड दिलाई, यहां के जनता और कार्यकर्ताओं ने इतिहास रचा है। कोई मुझे बोल रहा था कि सरिया हो सकता है परिसीमन में अलग हो जाएगा तो मैंने कहा की परिसीमन अपनी जगह है और सरिया सरिया के वासी मेरे कार्यकर्ता सदैव मेरे दिल में रहेंगे। कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की दीपावली के ठीक 1 दिन बाद दीपावली मिलन समारोह का आयोजन करना बहुत बड़ी बात है इस आयोजन को लेकर कई लोग ठीक से दिपावली तक नहीं बना पाए होंगे इन तैयारी और ऐसे आयोजन की मेहनत को मैं समझता हूं। आप सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं। जिले भर के तमाम पार्टी के पदाधिकारी और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का में दीप पर्व की बधाई देकर अभिवादन करता हूं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री संजय भूषण पांडे, जिप उपाध्यक्ष श्री अजय जवाहर नायक, जिला के उपाध्यक्ष श्री स्वप्निल स्वर्णकार , श्री मनोहर पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप सतपथी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कमलेश अग्रवाल, नपं उपाध्यक्ष श्री अरुण शराप, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अभिलाषा कैलाश नायक, श्रीमती सरिता मुरारी नायक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री कैलाश पंडा, हरिनाथ खूंटे, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री परदेसी प्रधान, बरमकेला मंडल अध्यक्ष श्री राजकिशोर पटेल, लेंध्रा मंडल अध्यक्ष श्रीमती शारदा मालाकार, श्रीमती विलास सारथी , श्री गजानन गढ़तिया, पूर्व मंडल महामंत्री श्री चूड़ामणि पटेल , श्री गोविंद राम अग्रवाल, श्री दशरथ साहू, श्री रामकुमार नायक, बरमकेला क्षेत्र से श्री मनीष नायक पार्षद, राजू नायक पार्षद, श्री तरुण अग्रवाल, श्री हेमसागर नायक, डॉ रामकुमार नायक, कोठी खोल से श्री मोहन पटेल भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता, नगर पंचायत सरिया व बरमकेला के अनेक पार्षद गण , जनपद पंचायत के अनेक सदस्य, सरपंच गणमान्य नागरिक समेत आमजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।




