CG news

baramkela news : डॉ शक्राजीत नायक की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

डॉ शक्राजीत नायक की पुण्यतिथि पर परिवार के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

डॉ नायक की प्रतिमा में परिवारजन और क्षेत्रवासियों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

डॉक्टर नायक की धर्मपत्नी जानकी नायक पुत्र प्रकाश नायक और कैलाश नायक ने उनकी प्रतिमा में की श्रद्धा सुमन अर्पित

प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक…..

बरमकेला न्यूज़ । बरमकेला अंचल में यदि स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक की चर्चा ना हो तो यह बेमानी होगी जिन्होंने जिले के साथ-साथ बरमकेला आंचल को नया आयाम दिया और एक विशेष पहचान दी।

आज पूर्व मंत्री डॉ शक्राजीत नायक की तीसरी पुण्यतिथि पर अंचलवासियो ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उक्त अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भाजपा और कांग्रेस के नेता उनके परिवारजन के साथ उनके प्रतिमा में नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ नायक जिंदगी के असली नायक – स्व डॉक्टर शक्राजीत नायक एक जन नेता के रूप में हर पार्टी नेताओं से लगाव रखते थे। क्षेत्र की जनता से मानो घर जैसा संबंध हो बच्चे बूढ़े हर वर्ग उन्हें जानता था और बड़ी बात यह थी कि उन्हें मानता था।

राजनीति में उनके विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। हर किसी के साथ समान व्यवहार रखना और राजनीति में अनुशासित रूप से जनता के लिए कार्य करना और हमेशा उनके साथ खड़े रहना उनके स्वभाव में था, वह निरंतर अपने क्षेत्र में दौरा करने, लोगों से मिलने और अनुशासित रूप से समय पाबंदी को लेकर जाने जाते थे।

जिसके कारण उनकी गिनती एक अलग छवि के नेता के रूप में होती थी। सरल सहज शिक्षित तेज तर्रार नेता के रूप में जनप्रतिनिधि अधिकारी और आमजन उनका सम्मान करता था। उनकी आज तीसरी पुण्यतिथि पर बरमकेला के हृदय स्थल में स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक जी की प्रतिमा में सर्वप्रथम उनकी धर्मपत्नी जानकी नायक ने अपने पुत्र प्रकाश नायक पूर्व विधायक,

कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य और बहु नाती पोते व परिवार जन के साथ नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्होंने बताया की डॉक्टर साहब हमेशा से एक जन सेवक रहे और अंतिम समय तक वह जनता के बीच में रहकर आम जनता का काम किया। आज हम सब क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य जनहित के कार्यों के लिए हमेशा याद करेंगे उन्हें हमारा नमन है।

पूर्व विधायक और उनके बड़े पुत्र प्रकाश नायक ने कहा कि दूसरों की पीड़ा देखकर उनका मन दुखी हो जाता था जन सेवा उन में कूट-कूट प्रभारी थी निजी जीवन हो या फिर राजनीति हर कार्य में उनकी समय पाबंदी और उनका अनुशासित कार्य उनके लिए अहम था,

उनके छोटे पुत्र कैलाश नायक मुन्ना जिला पंचायत सदस्य ने बताया की डैडी निष्पक्ष होकर कार्य करते थे हर वर्ग के लिए बराबर सोच रखते किसी भी विषय पर उनका तर्क जानकारी और जन समस्याओं को समाधान करने का अंदाज उन्हें और नेताओं से अलग करता था इसलिए अधिकारी भी पक्ष विपक्ष हर परिस्थिति में उनकी बात सुनते थे

हम सब का प्रयास उनके बताएं मार्ग में चलने क्यों रहेगा आज जिले भर से उनसे जुड़े उनके सहयोगी मित्र संगठन के नेता और कार्यकर्ता समाज और परिवार के लोग मीडिया के साथी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो रहे हैं परिवार की ओर से मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं डैडी हमेशा हम सब के बीच रहेंगे और उनके आदर्शों और सपनों को हम सब मिलकर पूरा करेंगे।

डॉ नायक के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने कांग्रेस और भाजपा के जिले भर के दिग्गज नेता शामिल हुए उनकी पुण्यतिथि पर उनके समर्थकों,  सहयोगियों और परिवारजन ने आम लंगर व भंडारे की व्यवस्था की और उस माध्यम से डॉक्टर नायक जी को स्मरण कर उन्हें नमन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button