कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बिलाईगढ़ में की विभागीय समीक्षा, लापरवाह अधिकारियों पर सख्त रुख

बिलाईगढ़ | कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में दिनभर मैराथन समीक्षा बैठक लेते हुए विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में राजस्व, पंचायत, जल जीवन मिशन, पीएम आवास, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, मत्स्य, रेशम और स्वास्थ्य विभाग सहित निर्माण एजेंसियों के कार्यों का आकलन किया गया।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही करने वाले मैदानी अमले पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बिलाईगढ़ ब्लॉक के तीनों तहसीलों के 3-3 पटवारियों को सीमांकन, बंटवारा और अभिलेख दुरुस्ती जैसे कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन व पीएम आवास पर विशेष जोर
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन गांवों में नल जल कनेक्शन चालू है, वहां ग्राम पंचायतें नियमित रूप से यूज़र चार्ज वसूलें। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने में अड़चन पैदा करने वाले सरपंचों के विरुद्ध धारा 40 के तहत कार्रवाई के आदेश भी दिए।
स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला बाल विकास पर फोकस
स्वास्थ्य विभाग को सर्वे, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं एनीमिया उन्मूलन में गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग को महतारी वंदन योजना, किशोरी बालिकाओं को पोषण आहार और रजिस्टर अनुसार पोषक तत्वों की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
शिक्षा व आश्रम छात्रावासों में सुधार के निर्देश
कलेक्टर ने सभी स्कूलों में पढ़ाई, भवन और मध्यान्ह भोजन व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आदिम जाति विकास विभाग को निर्देशित किया कि आश्रम-छात्रावासों में 100% दाखिले सुनिश्चित किए जाएं और अधीक्षक नियमित रूप से परिसर में निवास करें।
निर्माण एजेंसियों को सख्त चेतावनी
डॉ. कन्नौजे ने निर्माण एजेंसियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी और कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम वर्षा बंसल, जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।