छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कनकबीरा चौपाल: योजनाओं की हकीकत परखी, की कई घोषणाएं

सारंगढ़-बिलाईगढ़।
सुशासन तिहार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर बुधवार को ग्राम कनकबीरा (जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) में उतरा। उन्होंने गांव के प्री-मैट्रिक छात्रावास परिसर के पास गुलमोहर पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और आम ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सरकार की योजनाओं की स्थिति का आकलन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा— “आपने मुझे तीन बार सांसद चुना, यह मेरा सौभाग्य है कि आज आप सब से सीधे मिलने का अवसर मिला। मुझे परिवार जैसा अपनापन महसूस हो रहा है।”


“सुशासन तिहार” सरकार का रिपोर्ट कार्ड

मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार केवल एक आयोजन नहीं बल्कि राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड है। पहले चरण में जन आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में उन पर कार्रवाई हुई और अब तीसरे चरण में हम स्वयं गांव-गांव जाकर कार्यों का मूल्यांकन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर मुख्य सचिव तक सभी इस अभियान में ग्रामीणों के बीच पहुँच रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियाँ

  • प्रधानमंत्री आवास योजना: सरकार बनने के अगले दिन ही 18 लाख नए आवास की मंजूरी। “आवास प्लस” सूची में शामिल सभी को मिलेगा लाभ।
  • धान खरीदी: किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी, दो वर्षों का बकाया बोनस भी जारी।
  • महिला सशक्तिकरण: महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक सहायता; वंचितों को भी जोड़ा जाएगा।
  • तेंदूपत्ता संग्राहक: प्रति मानक बोरा दर ₹4000 से बढ़ाकर ₹5500 की गई।
  • रामलला दर्शन योजना व मुख्यमंत्री तीर्थ योजना दोबारा शुरू की गई।
  • अटल डिजिटल सेवा केंद्र: अब तक 1460 ग्राम पंचायतों में शुरू, ग्रामीणों को बैंक जैसी सुविधा गाँव में ही।

भ्रष्टाचार पर सख्ती व नई भर्ती प्रणाली

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य सरकार ने पीएससी घोटाले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की है, आने वाली भर्तियाँ पूरी तरह पारदर्शी और सिफारिश-मुक्त होंगी।
उन्होंने कहा कि जमीन रजिस्ट्री और नामांतरण प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है।


ग्रामीणों से सीधे संवाद में योजनाओं की जमीनी स्थिति जानी

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी भाषा में टीकाराम नामक ग्रामीण से स्वास्थ्य की जानकारी ली।

  • महतारी वंदन योजना, राशन वितरण, बिजली आपूर्ति, जल जीवन मिशन की समीक्षा की।
  • किसानों को धान की जगह मक्का, उड़द, मूंग जैसी फसलें लेने की सलाह दी ताकि पानी और बिजली की खपत कम हो।

घोषणाएँ

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की माँग पर निम्नलिखित घोषणाएँ कीं:

  • ग्राम नरगीखोल लात नाला में पुलिया
  • कनकबीरा में मंगल भवन
  • कन्या छात्रावास
  • ग्राम गोड़म में पंचायत भवन का निर्माण

पूर्व विधायक को दिया सम्मान, बुजुर्ग को पहनाया साफा

मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद सारंगढ़ के प्रथम विधायक शमशेर सिंह को पहचान कर अपने पास बुलाया और कुर्सी पर बैठाकर हालचाल जाना।

इसी दौरान, भीड़ में लाठी के सहारे पहुंचे 85 वर्षीय भागीरथी साहू से मिलकर मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने गले का साफा उतारकर पहनाया और सम्मान प्रकट किया। साथ ही ग्रामीणों को की-रिंग भी भेंट की।


मौसम खराब होने से सड़क मार्ग से रवाना

चौपाल के समापन के बाद मुख्यमंत्री मां दुर्गा मंदिर में दर्शन कर सड़क मार्ग से रायगढ़ के लिए रवाना हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button