SPORTS

टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा टीम इंडिया का परफार्मेंस डिटेल में जानें कितने मैच जीते और कितने गंवाए

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक सभी 8 टी20 वर्ल्ड कप (2022 तक) में 44 मैच खेल लिए हैं. तो आइए जानते हैं इन मैचों में टीम को कितने में जीत मिली और कितने गंवाए.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 01 जून से हुई. हालांकि भारतीय समय के अनुसार टी20 विश्व कप एक दिन बाद यानी 02 जून से शुरू हुआ. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 05 जून,

बुधवार से करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उनकी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ (09 जून, रविवार) होगी. लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि अब तक टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप में कितने मैच जीती टीम इंडिया और कितने गंवाए?

भारतीय टीम 2007 यानी पहले संस्करण से ही टी20 विश्व कप का हिस्सा है. मने इन ब्लू ने अब तक सभी 8 एडीशन (2022 तक) खेले हैं. टीम इंडिया ने 2022 तक टी20 विश्व कप में कुल 44 मुकाबले खेल लिए हैं.

इन मैचों में टीम को 27 में जीत मिली और 15 गंवाए. टीम का 1 मैच बेनतीजा रहा, जबकि एक मैच में भारतीय टीम ने टाई होने के बाद बॉल आउट के ज़रिए जीत दर्ज की थी. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 61.36 है, जबकि उनका हार प्रतिशत 34.09 का रहा.

2007 में जीता था खिताब

बता दें कि टीम इंडिया ने 2007 यानी टी20 विश्व कप के पहले ही संस्करण में खिताब जीता था. यह खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में आया था. इसके बाद से टीम अगले टी20 विश्व की ट्रॉफी का इंतज़ार अब तक कर रही है. टीम पिछले यानी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यानी 2024 के विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है.

8 एडीशन में 4 बार नॉकआट में पहुंचा भारत

गौरतलब है कि अब तक खेले गए टी20 विश्व कप के 8 संस्करणों में टीम इंडिया ने 4 बार नॉकआउट में कदम रखा और 4 दफा टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. सबसे पहले 2007 में नॉकआउट में जगह बनाते हुए टीम ने खिताब जीता था.

इसके अलावा टीम ने 2014, 2016 और 2022 के टूर्नामेंट में नॉकआउट में जगह हासिल की. हालांकि टीम 2007 के अलावा तीनों ही बार टीम इंडिया चैंपियन नहीं बन सकी. बाकी 2009, 2010, 2012 और 2021 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button