CHHATTISGARH

प्रधानमंत्री आवास योजना: कोरिया में 3,786 बेघरों को मिला नया घर, प्रशासन कर रहा लक्ष्य पूरा

बेघरों के लिए बड़ी राहत, अधिकारियों की टीम ने गांवों का किया निरीक्षण

कोरिया: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोरिया जिले में हजारों परिवारों का पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। बीते 14 महीनों में 3,786 हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत जिला स्तरीय अधिकारियों की एक टीम गठित कर दूरस्थ गांवों का सतत निरीक्षण किया गया।

📌 हितग्राहियों से सीधा संवाद, समस्याओं का समाधान

जिला प्रशासन ने सोनहत और बैकुंठपुर जनपद की 30 से अधिक ग्राम पंचायतों में पहुंचकर पात्र हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान 1,000 से अधिक लाभार्थियों से मिलकर उनके आवास निर्माण की स्थिति जानी गई। अधिकारियों की टीम निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने में जुटी है—कहीं आर्थिक सहायता प्रदान कर काम पूरा कराया गया, तो कहीं निर्माण सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की गई।

📌 कोई भी बेघर न रहे: प्रशासन का लक्ष्य

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा कि “हर पात्र हितग्राही को आवास मिलना हमारी प्राथमिकता है। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन को बदलने का संकल्प है।” प्रशासन इस बात पर जोर दे रहा है कि जिले में कोई भी परिवार बेघर न रहे।

कोरिया जिले की स्थायी प्रतीक्षा सूची में 19,017 परिवारों और आवास प्लस सूची में 10,241 परिवारों का नाम दर्ज है। अब तक जिले को 24,880 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसमें से 12,000 से अधिक मकान पूरे हो चुके हैं और बाकी के निर्माण कार्य तेजी से जारी हैं।

📌 हितग्राहियों में खुशी, प्रशासन ने बढ़ाई निर्माण की रफ्तार

जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि 5,805 नए आवास स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 12,000 से अधिक मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। बचे हुए आवासों को जल्द पूरा करने के लिए प्रशासन पूरी मेहनत कर रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान पाने वाले हितग्राही बेहद खुश हैं। ग्राम गोयनी और आनंदपुर के लाभार्थियों ने बताया कि वे वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे थे, लेकिन अब उन्हें मजबूत और सुरक्षित आवास मिल गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button