NATIONAL
भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे ये दो जबरदस्त स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
क्या आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, अगर हां तो थोड़ा सबर कर लिजिए। दरअसल, आने वाले ङप्ते में iQOO और Samsung कंपनी के लेटेस्ट मॉडल्स भारत में लॉन्च होने वाले हैं। आइए जानते हैं..
Samsung Galaxy F55
सैमसंग गैलेक्सी F55 अगले हफ्ते 17 मई 2024 को भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा। एक लीक से पता चला है कि 8GB/128GB वेरिएंट, 8GB/256GB वेरिएंट और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, 29,999 रुपये और 32,999 रुपये होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन गैलेक्सी C55 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने पिछले महीने चीन में पेश किया था। भारत में इसे 50 मैगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC चिपसेट के साथ 5,000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लान्च किया जाएगा।