ENTERTAINMENT

जब Salim Khan ने दिखाया एस्ट्रोलॉजी का कमाल, बताया कब बदलेगी सलमान की किस्मत, फिर दबंग ने लगाई सुपरहिट फिल्मों की लाइन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने 2009 से 2018 तक बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दीं है. लेकिन उसके पहले उनका करियर बेहद खराब चल रहा था और इसपर सलीम खान ने एक बयान भी दिया था.

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान को लेकर कहा जाता है कि उन्होंन सबसे ज्यादा बैक टू बैक ब्लॉबस्टर फिल्में दीं. आज कल उनका लक साथ नहीं क्योंकि सलमान की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं लेकिन उम्मीद है ईद 2025 में रिलीज होने वाली ‘सिकंदर’ से सलमान की धांसू वापसी होगी. हालांकि ऐसा एक दौर 2000’s के समय आया था जब सलमान की 10 में से 1 फिल्म हिट होती थी. सलमान के काम कोई पसंद नहीं कर रहा था तब सलमान के पिता सलीम खान ने उनको लेकर एक भविष्यवाणी की थी.

सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लेखक हैं जिन्हें आमतौर पर लोग सलीम-जावेद के नाम से जानते हैं. सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने ‘दीवार’, ‘सहाग’, ‘शोले’, ‘जंजीर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी है. सलीम खान ने अपने बेटे सलमान को लेकर क्या भविष्यवाणी की थी?

सलमान खान पर क्या थी सलीम खान की भविष्यवाणी

काफी साल पहले जब सलमान खान की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तब सलीम खान जूम चैनल के ‘जस्ट पूजा’ शो पहुंचे थे. इस शो के दौरान होस्ट पूजा बेदी ने सलीम खान से ढेर सारी बातें कीं और कई सवाल भी पूछे. जब पूजा ने सलीम खान पूछा कि आप एस्ट्रोलॉजी में मानते हैं? इसपर सलीम खान कहते हैं, ‘मुझे विश्वास है कि एस्ट्रोलॉजी कोई ना कोई साइन भविष्य के लिए देती है. मैंने बहुत से रिजल्ट खुद देखे हैं. मैं इसलिए विश्वास करता हूं, क्योंकि मेरे पिता भी इसमें विश्वास करते थे. और कुछ भविष्यवाणी रही है जो सच हो जाती थी.

इसपर पूजा पूछती हैं, ‘तो सलमान को लेकर आप क्या भविष्यवाणी  करना चाहेंगे?’ इसपर सलीम खान कहते हैं, ‘सलमान की कुंडली दिखाई है और वो जल्द ही इन समस्याओं से निकलेगा. उसका अच्छा समय 2009 के बाद से आएगा.’ इसके बाद पूजा ने सलमान की शादी को लेकर पूछा तो सलीम खान ने कहा, ‘अगर सलमान 1 या 2 साल में शादी करते हैं तो ठीक वरना इसके मौके बहुत कम हैं.’

क्या सच हुई थी सलीम खान की भविष्यवाणी

2000’s के दौर में सलमान खान की दर्जनों फिल्में आईं जिनमें से ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘तेरे नाम’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्में ही हिट रहीं. इसके अलावा ‘गर्व’, हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘युवराज’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, लंदन ड्रीम्स’, ‘बाबुल’, ‘मैं और मिसेज खन्ना’, ‘शादी करके फंस गया’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खन्ना’ और ‘वीर’ जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं.

साल 2009 में सलमान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ आई जिसके जरिए सलमान को कई सालों के बाद एक सुपरहिट फिल्म देखने को मिली. इसके बाद सलमान का समय बदला और ‘दबंग’ (2010), ‘बॉबीगार्ड’ (2011), ‘रेडी’ (2011), ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘दबंग 2’ (2012), ‘किक’ (2014), ‘बजरंगी भाईजान’ (2015), ‘सुल्तान’ (2016), ‘टाइगर जिंदा है’ (2017) और ‘भारत’ (2019) जैसी फिल्में सुपरहिट और कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं.

कोरोना के बाद से सलमान खान की फ्लॉप फिल्में आने लगीं. ‘राधे’, ‘अंतिम’ जैसी फिल्में 2021 में आईं जो फ्लॉप रहीं. 2023 में ईद पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ आई जो फ्लॉप रही. 2023 में ही दिवाली पर फिल्म टाइगर 3 आई जो हिट रही

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button