जिला खेल संघ ने प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा का जताया आभार

खेलभाटा स्टेडियम को सवारने के पहल पर प्रभारी मंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर जताया आभार
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पधारे जिले के प्रभारी मंत्री माननीय टंकराम वर्मा जी का आगमन हुआ जो तेजस कोचिंग सेंटर गढ़ चौक के उद्घाटन समारोह के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जिला खेल संघ और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने खेल भाटा स्टेडियम को व्यवस्थित और सुरक्षित करने की दिशा पर जिला कलेक्टर को दिए निर्देश और कलेक्टर एवं जिला प्रशासन द्वारा उसे मूर्त रूप प्रदान करने को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा का जिला खेल संघ ने आभार पत्र सौंप कर आभार जताया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
गौरतलब हो की प्रभारी मंत्री के आगमन पर जिला खेल संघ के पदाधिकारी ने खेल भाटा मैदान को चारों ओर से लोहे के एंगल लगाकर सुरक्षित करने पानी की व्यवस्था और गेट लगाने की मांग रखी थी महिला खिलाड़ियों ने चेंजिंग रूम की बात कही थी, जिस पर तत्काल प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देशित कर उक्त कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। जिस पर जिला कलेक्टर संजय कन्नौजे जी ने अथक प्रयासों के साथ उक्त खेल मैदान को सवारने की दिशा पर एक अनुकरणीय पहल की और सारंगढ़ का खेल भाटा विशाल काय स्टेडियम सारंगढ़ का एक हृदय स्थल बन गया है। जिसकी जन चर्चा आज लोगों के अपनी जुबान पर है और जो जिला प्रशासन और शासन का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। उक्त विषयों को लेकर आज जिला खेल संघ ने प्रभारी मंत्री को आभार पत्र सौंपकर कहा कि आपके दिशा निर्देश में अथक प्रयासों से खिलाड़ियों को उनका वास्तविक अधिकार मिला है। जिसके लिए आप चिरकाल तक जाने जाते रहेंगे। खेल संघ के साथ स्पोर्ट्स क्लब जिले के खेल अधिकारी खेल विभाग खिलाड़ी और खेल प्रेमी आभार व्यक्त करते हैं और एक फुटबॉल खेलते हुए खिलाड़ी स्वरूप प्रतीक चिन्ह आपको भेंट करते हैं। जिले के प्रभारी मंत्री ने जिसे सहर्ष स्वीकार किया सम्मान करने के लिए सभी खेल संघ और वरिष्ठ खिलाड़ियों का धन्यवाद दिया। उक्त पर जिला खेल संघ की ओर से गोल्डी नायक खेल संघ अध्यक्ष, शेख कासिम पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी, विजेंद्र गुड्डू यादव कराटे एवं किक बॉक्सिंग एसोसिएशन, मनोज जायसवाल राम सिंह ठाकुर शतरंज एसोसिएशन, मोहम्मद खलील शाहजहां बेग बैडमिंटन एसोसिएशन, अधिवक्ता भोगेंद्र मनहर वालीबॉल एसोसिएशन, त्रिलोक मैत्री क्रिकेट एसोसिएशन, अश्वनी चंद्र अधिवक्ता एवं फुटबॉल एसोसिएशन राकेश जाटवर, इमरान जी एवं कई वरिष्ठ खिलाड़ी भी शामिल रहे। जिले के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा जी के साथ कमलेश जांगड़े सांसद, संजय भूषण पांडेय जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ संजय कन्नौजे कलेक्टर, अंजनेय वाष्र्णेय एसपी, प्रकाश सर्वे अतिरिक्त कलेक्टर, शिक्षा शर्मा डिप्टी कलेक्ट, ज्योति पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष, केराबाई मनहर पूर्व विधायक, सुभाष जलान पूर्व जिला अध्यक्ष, अजय जवाहर नायक, डॉ हरिहर जायसवाल, डॉ दिनेश लाल जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती डॉ अभिलाषा कैलाश नायक, श्रीमती शिव कुमारी साहू, श्रीमती सौहद्रा सिदार, सारदा जी, विनोद भारद्वाज जिप सदस्य, भुवन मिश्रा, अरुण गुड्डू यादव सांसद प्रतिनिधि, मुरारी नायक, दुर्गा सिंह ठाकुर, मनोज मिश्रा, निखिल केशरवानी, प्रकाश अग्रवाल, वेदराम जांगड़े, सतीश शर्मा, दीपक साहू, बरत, चिंताराम साहू, भरत जाटवर, जे आर डहरिया जिला शिक्षा अधिकारी, नरेश चौहान बीईओ, कौशल ठेठवार, सुदीप प्रधान आदि कार्यकर्ता भी शामिल रहे।




