सारंगढ़ में 2 नवंबर को होगा जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ

4 नवंबर तक होगा जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे सांसद राधेश्याम राठिया
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 नवंबर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य और जिला स्तर पर रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन में सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम 2 नवंबर से 4 नवंबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 2 नवंबर को शाम 4 बजे मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, विशिष्ट अतिथि राजस्व, आपदा प्रबंधन, उच्च शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी ओपी चौधरी, जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राण लहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक एवं जिले के समस्त जनपद पंचायत अध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्यों, नगरीय निकाय के सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा। शुभारंभ के बाद स्टॉल अवलोकन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के चिन्हित विभाग अपने स्टॉल के माध्यम से अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी सहित योजना से जुड़े हितग्राहियों को सामग्री वितरण, प्रतीकात्मक चेक आदि अतिथियों के करकमलों से प्रदान किया जाएगा।




