सतनामी समाज का जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में बैठक हुआ संपन्न
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ नवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में प्रगतिशील सतनामी समाज का बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रगतिशील सतनामी समाज के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और प्रगतिशील सतनामी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे जी द्वारा एवं समस्त उसके टीम के द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मान. नीतीश बंजारे जी को मनोनीत किया गया जिसमें समस्त प्रगतिशील सतनामी समाज के पदाधिकारियों कार्यकर्ता और सदस्यगण उपस्थित में रामदास जांगड़े जी प्रगतिशील प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, मोहन बंजारे प्रगतिशील सतनामी समाज संघर्षशील समिति के वर्तमान अध्यक्ष, मा. दिनेश बंजारे जी प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष,मा.रेखराज बघेल जी प्रगतिशील सतनामी समाज प्रदेश प्रवक्ता, मा. प्रदीप श्रृंगी जी प्रगतिसील सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष,मा. एम.आर कुर्रे जी प्राचार्य बिलाईगढ़, मा. मोहन कुर्रे जी जिलाध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण, मा.सन्नी बंजारे जी भटगांव परीक्षेत्र अध्यक्ष,मा.मनोज टंडन जी ब्लॉक सचिव बिलाईगढ़,मा.सुशील गेंद्रे जी कोषाध्यक्ष महासमुंद, मा. नीतीश बंजारे जी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रगति सतनामी समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़, माननीय शैलेंद्र भारद्वाज जी जिला उपाध्यक्ष प्रगतिशिल सतनामी समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़. मा
गुलशन लहरे जी कोषाध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़, मा.लखेश्वर मनहर सह सचिव, एवं रजनी जोल्हे जिला मीडिया प्रभारी प्रगतिसील सतनामी समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़,नवनियुक्त जिला के सारंगढ़ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण, विनोद भारद्वाज जी, मनोज टंडन जी,पत्रकार दीना जाटवर, भुनेश्वर रात्रे जी, विनोद बंजारे जी,डोरीलाल रत्नेश जी, हितेश जाटवर,भूषण भारद्वाज जी,ओमकार डहरिया जी, सहेत्तर खुटें जी, विनोद बंजारे जी,सुमेश बंजारे जी,खेमचरण सोनी जी, पितांबर बंजारे जी,छवि बंजारे जी ,भानु रत्नाकर जी,उमेश जांगड़े जी, घासी बंजारे जी,चंद्रशेखर खटकर जी,भुगेश्वर खुटें जी,राजा महिलाने जी,अरविंद कुर्रे जी, इंदल भारती जी, एवं समस्त प्रगतिशील सतनामी समाज जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्यगण एवं ग्रामीण जन l