नशे में धुत नैनो चालक ने वरिष्ठ पत्रकार को मारी टक्कर, 40 मीटर तक कार से घसीटता ले गया – पत्रकारों में आक्रोश

जगदलपुर, शनिवार : हरिभूमि बस्तर संभागीय कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार अनिल सामंत एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार देर शाम लगभग 8 बजे वे कार्यस्थल से अपने निवास न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अघनपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे हाई स्कूल मोड़ से हनुमान मंदिर चौक की ओर मुड़े, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही नैनो कार (क्रमांक CG 17 C 2243) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे में धुत था और टक्कर के बाद भी कार नहीं रोकी। पत्रकार सामंत को अपनी गाड़ी से करीब 30 से 40 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। घटना लाला जगदलपुरी लाइब्रेरी के पास जाकर रुकी, जहां स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर कार को रोका और पत्रकार को कार के नीचे से निकाला।
इस दर्दनाक हादसे में अनिल सामंत के बांए हाथ की कलाई फ्रैक्चर हो गई तथा हाथ का एक हिस्सा बुरी तरह छिल गया। गनीमत रही कि सिर, छाती या पेट में गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार महारानी अस्पताल में किया गया, जहां उन्हें आपातकालीन ड्यूटी पर मौजूद डॉ. संजय प्रसाद ने त्वरित चिकित्सा प्रदान की।
घटना की सूचना मिलते ही हरिभूमि के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर राजेश दास, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र विश्वकर्मा, तथा संभाग प्रमुख सुरेश रावल अस्पताल पहुंचे। घायल पत्रकार को अस्पताल तक पहुंचाने में पार्षद उमा मिश्रा के पुत्र शिरीष मिश्रा, पान दुकान संचालक सीमांचल, और कृष्णा बुक डिपो के कर्मचारी दुबे ने त्वरित मदद की।
घटना के बाद नशे में धुत चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है, परंतु हादसे के तीन दिन बाद भी फरार चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे जिला पत्रकार संघ में भारी आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार संघ ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।