अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने टी20 विश्व के लिए अमेरिका की टीम में की एंट्री जानें वायरल तस्वीर का सच
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान टेम्बा बवुमा ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका की टीम में एंट्री कर ली.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 01 जून से हुई. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच डलास के ग्रैंड पेयरी स्टेडियम खेला गया. हालांकि टाइमिंग में फर्क के चलते यह मुकाबला भारत में 02 जून को देखने को मिला था.
इस पहले मुकाबले के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें एक तरफ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान टेम्बा बवुमा और दूसरी तरफ अमेरिका का बल्लेबाज़ दिख रहा है. क्या बवुमा ने टी20 विश्व के लिए अमेरिका की टीम में एंट्री कर ली? आइए जानते हैं कि क्या है सच्चाई.
एक यूज़र ने बवुमा और अमेरिका के बल्लेबाज़ की तस्वीर एक साथ एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “टेम्बा बवुमा दक्षिण अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से ड्रॉप हो गए. वह अपमान बर्दाश्त नहीं कर सके, हेयर ट्रांसप्लांट करवाया, आरोन जोन्स के नाम से अमेरिका गए और 40 गेंदों में 94* रनों की पारी खेली.
क्या है सच्चाई
तो आपको बता दें कि यह पूरी तरह से झूठ और गलत है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान टेम्बा बावुमा टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका की टीम में नहीं गए. बवुमा के साथ जिस खिलाड़ी तस्वीर वायरल हो रही है,
वह अमेरिका के बल्लेबाज़ आरोन जोन्स हैं. जोन्स की शक्ल बवुमा से काफी मिलती है. इसी के चलते कई लोगों को कन्फूजन हो रही है. लेकिन यह सिर्फ कन्फूयजन है, इसमें किसी भी तरह कोई सच्चाई नहीं है.
टी20 विश्व कप के लिए अफ्रीका में नहीं हुआ बवुमा का चयन
गौरतलब है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे 2024 टी20 विश्व कप के लिए टेम्बा बवुमा को दक्षिण अफ्रीका का हिस्सा नहीं बनाया गया है. टी20 विश्व कप में एडन मार्करम अफ्रीका की कमान संभालेंगे. इससे पहले भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टेम्बा बवुमा ने अफ्रीका की कप्तानी की थी.