NATIONAL

उड़ते विमान के भीतर जमकर बवाल शख्स खोलने लगा दरवाजा, मना करने पर क्रू से मारपीट

Advertisement

मुंबई विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कोझिकोड से बहरीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में चालक दल के सदस्य पर कथित तौर पर हमला किया और विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर विमान को आपात स्थिति में उतारा गया और आरोपी अब्दुल मुसविर नादुकांडी को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि नादुकांडी केरल का रहने वाला है और उसने कोझिकोड से उड़ान भरने के बाद विमान के पिछले हिस्से में जाकर चालक दल के सदस्य के साथ कथित तौर पर मारपीट की और विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि जब चालक दल के सदस्य उसे वापस उसकी सीट पर लाए तो उसने अन्य यात्रियों को अपशब्द कहे और उनपर हमला किया। उसने आपातकालीन द्वार खोलने की धमकी भी दी।

सुरक्षा को लेकर संकट की स्थिति को देखते हुए विमान के पायलट ने सीएसएमआईए हवाई अड्डे पर विमान को आपात स्थिति में उतारा और सुरक्षा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य), 504 (शांति भंग करने के लिए उकसाना), 506 (आपराधिक धमकी) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) तथा विमान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button