चिल्हर संकट से राहत: सारंगढ़ में ₹10 लाख के सिक्कों का वितरण शुरू

स्टेट बैंक और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से शहर के बाजारों में 5, 10 और 20 रुपए के सिक्कों का वितरण
सारंगढ़ में बाजारों के व्यापारियों को मिलेगी चिल्हर से राहत।
सारंगढ़ के दैनिक व साप्ताहिक बाजारों में लंबे समय से चल रही चिल्हर की समस्या को देखते हुए सारंगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रभावी कदम उठाया है। इस दिशा में महेन्द्र अग्रवाल, दीपक केजरीवाल और संगीत सिंह ठाकुर ने भारतीय स्टेट बैंक सारंगढ़ के ब्रांच मैनेजर लाल बाबू गुप्ता से संपर्क किया।
₹10 लाख मूल्य के सिक्कों का हुआ प्रबंध।
ब्रांच मैनेजर लाल बाबू गुप्ता की सहमति के बाद 5, 10 और 20 रुपए मूल्य के कुल ₹10 लाख के सिक्कों की व्यवस्था की गई है। यह चिल्हर स्टेट बैंक और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के नेतृत्व में सारंगढ़ के सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को वितरित की जाएगी।
व्यापारियों को सोमवार और मंगलवार को मिलेगा चिल्हर।
प्रदेश मंत्री दीपक केजरीवाल ने बताया कि यह वितरण अभियान सोमवार और मंगलवार को अग्रसेन चौक और आसपास के बाजार क्षेत्र में चलाया जाएगा। सिक्कों का वितरण सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा।
व्यापारी वर्ग ने जताया आभार।
सारंगढ़ के व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे व्यापार में सहजता लाने की दिशा में एक जरूरी कदम बताया है। यह जानकारी महेंद्र केजरीवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष), दीपक केजरीवाल (प्रदेश मंत्री), और संगीत सिंह ठाकुर (अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स सारंगढ़) द्वारा साझा की गई।