
मिल परिसर के बाहर खुले में रखा गया धान, बाहर बिक्री की मिल रही जानकारी पर युवा कांग्रेस ने उठाई आवाज
सारंगढ़, 4 जून 2025। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सालिहा गांव स्थित विजय राईस मिल (MA 704798) में धान के रखरखाव और वितरण को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार, इस मिल में नॉन श्रेणी में 22 क्विंटल और एफसीआई (FCI) के तहत 7600 क्विंटल धान का उठाव किया गया था।
खुले में धान का रखरखाव, नियमों की अनदेखी?
चौंकाने वाली बात यह है कि इतना बड़ा धान स्टॉक मिल परिसर के बाहर खुले में रखा गया है। साथ ही, धान को बाहर ले जाकर निजी स्तर पर बेचने की भी आशंका जताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह गतिविधि पूरी तरह से नियम विरुद्ध है और विभागीय मिलीभगत की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं।
युवा कांग्रेस ने की जांच की मांग
मामले को गंभीरता से लेते हुए युवा कांग्रेस ने प्रशासन से प्राथमिक जांच की मांग की है। संगठन का कहना है कि यदि समय रहते इस पर कार्यवाही नहीं हुई, तो यह बड़ा घोटाला बन सकता है। युवा नेताओं ने चेताया है कि जांच नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
इस पूरे मामले में अब तक संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। जिससे संदेह और गहराता जा रहा है।