सिनेमा जगत को फिर लगा बड़ा, मशहूर एक्ट्रेस की सड़क हादसे में मौत, महज 35 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
नई दिल्ली। सिनेमा जगत को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। रविवार को कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के मेहबूब नगर के पास उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री पवित्रा जयराम रविवार को अपने परिवार के साथ हैदराबाद में थी। वह अपने काम से कहीं जा रही थी। इसी दौरान महबूब नगर के पास उनकी कार को एक बस ने टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में पवित्रा बुरी तरह से घायल हो गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके निधन की खबर के बाद कन्नड़ सिनेमा के साथ-साथ फिल्मी जगत में शोक की लहर है।
बता दें कि पवित्रा कन्नड़ टीवी सीरियल्स के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य भाषाओं के शोज में भी काम किया है। कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में उनकी पॉप्युलैरिटी कहीं ज्यादा थी। उन्होंने तेलुगू सीरियल्स में भी दमदार एक्टिंग से तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई थी। पवित्रा की मौत की खबर ने इंडस्ट्री और फैंस को झकझोर दिया है।