जुआ खेलते 6 जुआड़ी रंगे हाथ पकड़े, 4800 रुपये नगद बरामद
सारंगढ़: ताशपत्ती से जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4800 रुपये नकद बरामद
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने कुटेला नहर के पास ताशपत्ती से जुआ खेल रहे आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 4800 रुपये नकद और जुआ खेलने में प्रयुक्त ताशपत्तियां बरामद कीं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुटेला नहर पार के पास कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजकुमार आदित्य (22 वर्ष), अमरीका बनज (52 वर्ष), लेखकुमार भारद्वाज (35 वर्ष), हीरालाल रात्रे (26 वर्ष), रामकुमार महिलागे (45 वर्ष) और योगेन्द्र कुमार धिरही (33 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से कुल 4800 रुपये नगद और ताशपत्तियां बरामद की गईं।
सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ परिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय समुदाय में जुआ खेलने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी के रूप में देखी जा रही है।