कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 जून 2025। जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले आयुष विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शासकीय आयुष औषधालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की गतिविधियों से लेकर भवनों की स्थिति, मरम्मत कार्य, भूमि व भवन आवंटन जैसे अहम बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
कनकबीरा व भेड़वन की व्यवस्थाओं की प्रशंसा
कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर कनकबीरा और भेड़वन में उपचार की व्यवस्था, औषधियों की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति की सराहना की। उन्होंने इन केंद्रों को आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने की बात भी कही।
पंचकर्म केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश
डॉ. कन्नौजे ने अधिकारियों को सारंगढ़ और भेड़वन में पंचकर्म सेंटर प्रारंभ करने के लिए जरूरी प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देना आवश्यक है, जिससे लोगों को सहज और सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
भवन मरम्मत कार्य को प्राथमिकता में शामिल करने के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि आयुष विभाग से जुड़े भवनों की मरम्मत कार्यों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं में सम्मिलित कर शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने आयुष चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे कार्यों की निगरानी करें और गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस समीक्षा बैठक में रायगढ़ के जिला आयुष अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गौरहा, बलौदाबाजार की जिला आयुष अधिकारी डॉ. गोदावरी पैकरा, तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नोडल अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार स्वर्णकार उपस्थित रहे।