अवैध गांजा परिवहन पर डोंगरीपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी, हरियाणा और राजस्थान के युवक गांजा तस्करी करते पकड़े गए
गांजा तस्करी पर कसी पुलिस की पकड़
जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के स्पष्ट निर्देश पर जिलेभर में जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डोंगरीपाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
🚌 बस में सवार संदिग्धों की तलाशी, बैग से निकला गांजा
दिनांक 09 जून 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर ग्राम बिरनीपाली बेरियर के पास पुलिस ने महाराजा बस को रोककर तलाशी ली। बस में सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों के पास से एक नीले रंग के बैग में रखा 10 पैकेट मादक पदार्थ गांजा, कुल 10 किलो 400 ग्राम बरामद किया गया। साथ ही, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹1,06,000 आंकी गई है।
👮♂️ गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर NDPS ACT की धारा 20 बी के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- धीरज पिता सुरेश (24 वर्ष) निवासी हस्सनपुर, थाना मेवात, जिला मेवात, हरियाणा
- पुष्पेश इंदौरा पिता लाला राम (31 वर्ष) निवासी हरचन्दपुर, थाना UIT फेस 3, जिला अलवर, राजस्थान
- शिवा कुमार पिता सत्यनारायण (31 वर्ष) निवासी हरचन्दपुर, थाना UIT फेस 3, जिला अलवर, राजस्थान
इन सभी के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में अपराध क्रमांक 26/2025 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
👥 पुलिस टीम की सक्रियता से मिली सफलता
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे, सउनि कुंवर टोप्पो, प्रआर 126 चन्द्रपाल दास, रामदयाल लकड़ा, आरक्षक चक्रधर सिदार, अरविन्द सिदार, रविन्द्र डनसेना, सुदर्शन राणा, ओम प्रकाश सिंह, किरण यादव समेत समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।