किसानों की खाद समस्या को लेकर विक्की पटेल की मांग पर सोसाइटी में पहुंचा खाद

जिला प्रशासन ने की पहल, जताया कलेक्टर का आभार – विक्की पटेल
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ सोसाइटीयो में किसानों को खाद न मिलने की समस्या को देखते हुए विगत दिनों जनपद के सभापति विजय विक्की पटेल ने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। उक्त ज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि प्रदेश में मानसून के आगाज के साथ ही खेती किसानी के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। किसान खेत के साथ – साथ सोसाइटी में पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है जबकि वहीं खाद बाहर दुकानों में 13 सो रुपए की जगह 1700 – 1800 में भी मिल रहा है कहीं ना कहीं खाद की कला बाजारी हो रही है और शासन के कार्यों पर सवालिया निशान पैदा हो रहा है ? आज किसान बाहरी दुकानों में ज्यादा कीमत में खाद लेने को मजबूर है जिससे किसान हित को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से सोसाइटी में खाद उपलब्ध करवाने की मांग रखी थी जिस पर आज जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी सोसाइटियों में खाद भिजवाई है। विजय विक्की पटेल जनपद सभापति ने जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन का किदानों की ओर से आभार व्यक्त किया है।
जिला प्रशासन का भार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आखिरकार कल ज्ञापन के पश्चात शासन एवं प्रशासन के द्वारा सेवा सहकारी समिति कपरतुंगा में 600 बोरी, कनकबीरा में 400 बोरी, सालर में 200 बोरी डी.ए.पी (20 20 0 13) भेजा गया है। संबंधित सोसायटी क्षेत्र के किसान भाई अपने अपने सोसायटी में जाकर खाद प्राप्त कर सकते है।
किसानो के हित में मैं सदैव तत्पर रहूंगा एवं शासन व प्रशासन से किसानों की समस्याओं को अवगत कराता रहूंगा।
खाद सबंधित समस्या के संबंध में शासन एवं प्रशासन से मेरा सिर्फ दो ही सवाल है…
1.यदि शासन के पास किसानों को उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद(डीएपी) नहीं है अथवा कमी है तो वही डी.ए.पी खाद बाजार में उपलब्ध क्यों और कैसे हो जा रही है।
2.यदि शासन व प्रशासन सोसायटी में खाद (डी.ए.पी.) उपलब्ध नहीं करवा पा रही है तो जिन दुकानों में खाद निर्धारित मूल्य 1350 रुपये से अधिक दामों में 1700-1800 रुपये में बिक रही है इसके लिए खाद का मूल्य कम करवाने हेतु प्रशासन द्वारा कोई कदम क्यों नही उठाया जा रहा है?
किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप विजय विक्की पटेल (छातादेई, सारंगढ़) जनपद सभापति, पूर्व सरपंच व्यक्तिगत सम्पर्क 8770848480 नंबर पर कर सकते है।