छत्तीसगढ़
विधायक कविता लहरे ने किया सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन, ग्रामवासियों में खुशी की लहर

सारंगढ़-बिलाईगढ़।
बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने ग्राम मांधाईभाठा में सीमेंट कंक्रीट (सी.सी.) सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। उपवास के दिन भी विधायक लहरे ने पूजा-अर्चना कर श्रीफल फोड़ा और कुदाली चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मांधाईभाठा के सरपंच लव साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के लिए विधायक का आभार जताया और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
विधायक कविता लहरे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास करना है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने आगे भी जनहित में ऐसे कार्यों को लगातार करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।