सारंगढ़ : अवैध शराब बिक्री पर सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री आँजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय और एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देशन पर सारंगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ की टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में 21 जून 2025 को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी रेशम लाल टंडन, पिता वेदराम टंडन, उम्र 43 वर्ष, निवासी ठाकुरपाली, थाना सारंगढ़ को धरदबोचा गया। आरोपी के कब्जे से दो जरीकेन में कुल 10 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹2,000 आँकी गई, जप्त की गई।
इस मामले में अपराध क्रमांक 291/25, धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल एवं महिला आरक्षक आरती गोस्वामी की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी और अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।