छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

मोदी सरकार के 11 साल: संकल्प से सिद्धि तक कार्यशाला में गूंजा ‘विकसित भारत’ का संकल्प

सरला कोसरिया ने कहा – मोदी सरकार ने देश की दिशा और परिभाषा दोनों बदली

मरार धर्मशाला में हुआ आयोजन, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने की अध्यक्षता

सारंगढ़-बिलाईगढ़। भाजपा के द्वारा शनिवार को शहर के मरार धर्मशाला में “मोदी सरकार के 11 साल – संकल्प से सिद्धि तक” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य सरला कोसरिया उपस्थित रहीं।


सरला कोसरिया ने गिनाईं 11 साल की बड़ी उपलब्धियां

कार्यशाला को संबोधित करते हुए सरला कोसरिया ने कहा, “मोदी सरकार के ये 11 साल सचमुच बेमिसाल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी संकल्प लिया था, उसे न केवल पूरा किया बल्कि उसे नया आयाम भी दिया है।” उन्होंने इसे “विकसित भारत का अमृतकाल” बताते हुए कहा कि देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है। मोदी सरकार की नीतियां आज विश्वभर के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस अवधि में सरकार ने गरीब कल्याण, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण, युवा रोजगार, राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक पहचान जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया है। “अब सत्ता नहीं, सेवा का भाव है – और यह बदलाव पूरे देश ने महसूस किया है।”


ज्योति पटेल ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने का दिया संदेश

जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इन ऐतिहासिक उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय होना होगा। उन्होंने कहा कि “अब हमारा कर्तव्य है कि हम इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और 2024 के संकल्प को 2029 तक सिद्ध करें।”


कार्यशाला में बड़ी संख्या में भाजपा नेता रहे उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पितृपुरुष जुगल केसरवानी, जगन्नाथ केशरवानी, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, डॉ. जवाहर नायक, भुवन मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष जलान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, अजय गोपाल, द्वारिका साहू, टीकाराम पटेल, दीनानाथ खूंटे, डॉ. दिनेश जांगड़े, शिवकुमारी चौहान, कैलाश पंडा, बेदराम जांगड़े, रामनारायण देवांगन, पवन देवांगन, सतीश समेत समस्त मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button