शहीद नंद कुमार पटेल की जन्म जयंती पर बरमकेला स्वास्थ्य केंद्र में युवा कांग्रेस ने किया मरीजों को फल वितरण
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
हमारे नेता शहीद कु पटेल नाम नहीं हमारा दृढ़ विश्वास है – युवा कांग्रेस
शहीद नंद कुमार पटेल के आदर्शों में चलना होगी सच्ची श्रद्धांजलि – विलास सारथी
शहीद नंद कुमार पटेल सर्वमान्य नेता युगो युगो तक रहेंगे स्मरणीय – कैलाश शक्राजीत नायक
युगपुरुष शहीद नंदू भैया की कुर्बानी हमारी ताकत है – गोल्डी नायक
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रायगढ़ जिला के युवा कांग्रेस संगठन ने आज बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने चहेते नेता छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र नंदेली के नंदन शहीद नंद कुमार पटेल जी की जन्म जयंती के अवसर पर बरमकेला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया और उनका हाल जाना। उक्त अवसर पर बरमकेला अंचल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनप्रतिनिधि और युवा कार्यकर्ताओं की टीम भी शामिल रही।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष ललित साहू के दिशा निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहीद नंदकुमार पटेल जी की जन्म जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए मरीजों को फल वितरण किया। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहां की शहीद नंदकुमार पटेल के आदर्शों में चलना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी युवा कांग्रेस उनके जन्म जयंती एवं शहादत दिवस को मना कर समाज को एक अलग संदेश देगी। कैलाश शक्रजीत नायक ने शहीद नंद कुमार पटेल को युगपुरुष बताया तो विरास सारथी ने उन्हें गांव गरीब किसान का शुभचिंतक कहां गोल्डी नायक ने उनके कुर्बानी को आत्मसात करते हुए सारंगढ़ विधानसभा में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की बात कही और शहीद नंदकुमार पटेल अमर रहे के युवाओं ने नारे लगाए। उक्त अवसर पर कैलाश नायक जिलापंचायत सदस्य, विलाश सारथी जिला पंचायत सदस्य, किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक संपादक जिला कांग्रेस महामंत्री, सुशील नायक सरपंच प्रतिनिधि डभरा, महेश नायक कांग्रेस नेता व्यापारी संघ, पुरषोत्तम सिदार जनपद सदस्य प्रतिनिधि, पवन नायक कांग्रेस नेता, अभिनव पुजारी पूर्व एल्डरमैन, विक्की पटेल सरपंच युंका जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस महासचिव प्रकाश तिवारी, विनोद भारद्वाज, राकेश जाटवर दुर्गेश पटेल, हेमंत चंद्रा, राजेंद्र बारे सत्या निषाद जितेंद्र पुराइन सागर दीवान, दुर्गेश साहू, नैमिष पटेल भूपेंद्र साहू, भीसम देव सिदार, अंकित पटेल, आशीष पटेल परमेश नायक, परमेश्वर पटेल, उमेश नायक, तेज कुमार पटेल, गोविंदा नायक, आशीष पटेल, रूपेश पटेल बाबूलाल सिदार, मीडिया से इंद्रजीत मेहरा शोभा दास मानिकपुरी अरुण निषाद आदि जन चिकित्सक नर्स शामिल रहे।