महिला सशक्तिकरण की दिशा में आराधना फाउंडेशन का कदम, 19 पंचायतों की महिलाओं ने लिया हिस्सा

सारंगढ़ में महिला जागरूकता एवं स्वरोजगार कार्यक्रम आयोजित, फाउंडेशन से जुड़ने के लाभों की दी गई जानकारी
सारंगढ़, 06 जून 2025 – महिला सशक्तिकरण को लेकर सारंगढ़ में आज एक प्रेरक पहल देखने को मिली। आराधना रूरल हेल्पज फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित “महिला जागरूकता एवं स्वरोजगार कार्यक्रम” में क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायतों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन की डायरेक्टर पार्वती जांगड़े के स्वागत से हुई, जिन्हें गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया।
श्रीमती जांगड़े ने अपने संबोधन में सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि— “स्वावलंबन ही नारी सशक्तिकरण की नींव है।”
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर इन्द्रजीत मनहर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए विभिन्न स्वरोजगार विकल्पों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं छोटे-छोटे व्यवसाय, हस्तशिल्प, सिलाई-कढ़ाई, घरेलू उत्पाद निर्माण जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकती हैं।
इस अवसर पर सर्किल निरीक्षक श्रीमती कृष्णा महिला व श्री कृष्णा प्रेमी की उपस्थिति कार्यक्रम को विशेष बना गई।
दोनों अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिला विकास की दिशा में फाउंडेशन की भूमिका की सराहना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से यह जानकारी दी गई कि आराधना फाउंडेशन से जुड़कर महिलाएं किन-किन लाभों का फायदा उठा सकती हैं।
फाउंडेशन के माध्यम से प्रशिक्षण, वित्तीय मार्गदर्शन, आत्मनिर्भरता की योजनाएं और सहयोगी नेटवर्क जैसी सुविधाएं महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
संक्षेप में:
आराधना फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल एक जागरूकता मंच था, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाने का एक ठोस प्रयास भी था। महिला विकास की इस मुहिम को स्थानीय समुदाय से सराहनीय समर्थन मिला है।